Saturday, March 9, 2019

पहले पूर्ण संविलियन फिर हो शिक्षकों की भर्ती - लैलून कुमार भारद्वाज

पहले हो पूर्ण संविलियन फिर हो शिक्षकों की भर्ती - लैलून कुमार भारद्वाज  -
छत्तीसगढ़ क्रान्तिकारी शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष श्री लैलून कुमार भारद्वाज ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आज प्रसारित किए गए नियमित शिक्षकों की भर्ती विज्ञापन  पर अपनी तीखी प्रतिकृया देते हुये कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र को पूरा करते हुये प्रदेश भर मे संविलियन से वंचित पंचायत/नगरीय निकाय शिक्षकों को सर्वप्रथम  संविलियन करे उसके बाद शिक्षकों कि नियमित भर्ती करे ल ! ज्ञात हो कि प्रदेश के लगभग 40 से 50 हजार पंचायत/नगरीय निकाय शिक्षक जिनकी सेवाएँ 08 वर्ष से कम हैं वे संविलियन से वंचित हो गए हैं और आज भी अपनी सेवाएँ पंचायत विभाग के अधीन दे रहे हैं ! ऐसे शिक्षकों का भविष्य अधर मे लटकाकर शासन शिक्षकों के नियमित पदों पर सीधी भर्ती नहीं कर सकती ! शासन को ज्ञापन सौंपकर इस संबंध मेन अवगत कराया गया था किन्तु शासन के द्वारा तत्कालीन चुनाव के देखकर बेरोजगारों को रिझाने के लिए इस तरह कि वेकेंसी कि विज्ञापन अभी निकाली गई है ! प्रदेशभर के 40 से 50 हजार संविलियन से वंचित शिक्षकों के साथ खड़े होकर प्रदेश सरकार के इस कार्यवाही का विरोध करने के लिए छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ मजबूती से खड़ा है ! आवश्यकता होने पर आंदोलन करने और माननीय उच्च न्यायालय का शरण लेने से भी शिक्षक और शिक्षक संघ पीछे नहीं हटेंगे !
प्रदेश सरकार से मांग है कि सबसे पहले इस प्रदेश के समस्त पंचायत/नगरीय निकाय शिक्षकों का शिक्षा विभाग के संविलियन करे तत्पश्चात ही शिक्षकों के नियमित पदों पर भर्ती शुरू करे ! 






लैलून कुमार भारद्वाज 
( प्रान्ताध्यक्ष )
छत्तीसगढ़ क्रान्तिकारी शिक्षक संघ